Monday, 30 January 2017

Desh Bhakti Shayari, Patriotic Shayari hindi

"शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालो का यही बाकी निशां होगा"...!!





हमारे देश के जवानों की देशभक्ति पर शक ना करो ऐ देश के गद्दारो,
जहाँ कोई कदम भी नहीं रख सकता वहाँ इन्होंने तिरंगा सम्मान से फहराया है...!!



फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछके..की नहीं जाती...!!




हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए...!!







दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं...!!



मिलते जुलते अन्य लेख(Similar Posts):-

  1. भाग-101 - देशभक्ति शेर शायरी गीत निबंध कविता भाषण ।
अन्य बाते:-
  1. मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  2. अगर आप को कोई लेख अच्छा लगे तो केवल लिंक शेयर करने की कोशिस करे या नक़ल करके निचे साइट का एड्रेस( CopiedFrom: http://dailylife51.blogspot.com/ ) लिखे ।
  3. ये लेख "ईशान इंफोटेक आईटी सोलूशन्स" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  4. आपसे निवेदन है की इस स्वदेशी वेबसाइट के बारे में सबको बताये ।
  5. किसी भी प्रकार की कोई कमी लगे तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखे ।
  6. यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आप का यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।